श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा

(पल्लीवाल, जैसवाल, सैलवाल सम्बंधित जैन समाज)

बधाई

श्री एम.पी.जैन से.नि.निदेशक सांख्यिकी को अखिल भारतीय श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ के राष्ट्रीय मंत्री पद पर मनोनीत होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

 

चि. गर्विल जैन पुत्र नीरज जैन शेरपुर वाले हाल निवासी जयपुर ने भीलवाड़ा में CBSE के द्वारा आयोजित अंडर – 14 शूटिंग में सिंगल में व टीम के साथ एक नहीं दो – दो गोल्ड मेडल🥇🥇 जीतकर समाज का मान बढ़ाया है| उनके उज्ज्वल भविस्य के लिए शुभकामनाये 🥇✌🏻✌🏻

श्रीमती ज्योति जैन को जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी की उपाधि दी गई । उन्हें यह उपाधि “महाकविभासविरचितेषु महाभारताश्रितनाटकेषु मूल्यविमर्श:” विषय पर शोध के लिए दी गई है। उन्होंने अपना यह शोध कार्य डॉ० स्नेहलता शर्मा के निर्देशन में पूरा किया।

 

Leave a Reply