श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा

(पल्लीवाल, जैसवाल, सैलवाल सम्बंधित जैन समाज)

24 मरीजों का नि:शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन हुआ

जयपुर
अशोका फाउंडेशन की ओर से संचालित अंधता निवारण महाभियान के तहत 74वें नि:शुल्क नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन शुक्रवार 13 जून को देवनारायण जी का मंदिर गुर्जर बस्ती शास्त्री नगर जयपुर में किया गया था। फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ. सोनिया धीरज जैन ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से 25 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किए गए थे जिनमें से 24 मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन शनिवार को हुआ। रविवार को इन मरीजों को हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया। ऑपरेशन के बाद आँखों की जाँच के लिए दो फोलोअप भी किए जाएँगे। शनिवार को पहला फोलोअप होगा जिसके अंतर्गत पुनः आंखों की जांच की जाएगी और दूसरा फोलोअप एक माह बाद जुलाई में होगा।
अशोका फाउंडेशन माह के प्रत्येक शुक्रवार को सोडाला,‌ बैनाड़ रोड़, शास्त्री नगर, झोटवाड़ा में मोतियाबिंद शिविर का आयोजन करता है। फाउंडेशन द्वारा अब तक 74 शिविर में 4300 से अधिक मरीजों की आंखों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाया गया है।

Leave a Reply